NRI SANJH JALANDHAR (23 JUNE)
अहमदाबाद हादसे के बाद से एअर इंडिया लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार इसके एक विमान में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार बर्मिंघम से नई दिल्ली आने वाली एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-114 में बम की धमकी मिली, जिसके बाद इसे सऊदी अरब के रियाद की ओर मोड़ दिया गया।
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “21 जून को बर्मिंघम से दिल्ली आने वाली उड़ान संख्या एआई114 को बम की धमकी मिली, जिसके बाद इसे रियाद की ओर मोड़ दिया गया।” उन्होंने बताया कि रियाद में इसे सुरक्षित रूप से उतारा गया और सुरक्षा जांच पूरी की गई।
एयर लाइन की तरफ से बताया कि सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया और उन्हें होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई। इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हमारे यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।”
इंडिगो की फ्लाइट में आई थी समस्या
गुरुवार को गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6764 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि इस विमान में फ्यूल की कमी के कारण पायलट ने ये फैसला लिया। बता दें कि, फ्यूल की कमी से जूझ रहे इस विमान के पायलट ने ‘fuel mayday’ यानी फ्यूल की कमी को लेकर एक आपातकाल कॉल जारी की थी। सूत्रों के मुताबिक चेन्नई एयरपोर्ट पर भारी ट्रैफिक के कारण विमान को समय पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी। इसके चलते फ्लाइट ने चेन्नई के आसमान में कई चक्कर लगाए। जिससे ईंधन की कमी हो गई थी। वहीं, विमान में यात्री भी सवार थे और आपात स्थिति में इसे बेंगलुरु भेजा गया। फ्लाइट ने रात 8:15 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की।
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से हड़कंप
अहमदाबाद में क्रैश हुए एअर इंडिया विमान के बाद से लगातार सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं और विमानों के रखरखाव और उनके मेंटेनेंस को लेकर गंभीरता बरती जा रही है। अहमदाबाद में 241 यात्रियों की जान गई थी। इस विमान हादसे की जांच चल रही है।
19 रूट्स पर कम होंगी फ्लाइट्स
एयर इंडिया ने रविवार को कहा कि वह 19 मार्गों पर संकरे आकार के विमानों से संचालित 118 साप्ताहिक उड़ानों को अस्थायी रूप से कम करेगी और तीन मार्गों पर सेवाएं निलंबित करेगी। टाटा समूह के स्वामित्व वाली इस एयरलाइन ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह चौड़े आकार के विमानों से संचालित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में अस्थायी रूप से 15 प्रतिशत की कटौती करेगी।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि वह अपने कुल संकरे आकार के बेड़े में पांच प्रतिशत से कम की अस्थायी कटौती करने जा रही है। बयान के मुताबिक, ”इस स्वैच्छिक निर्णय से एयर इंडिया की सेवाओं का तीन मार्गों पर अस्थायी निलंबन होगा और 19 मार्गों पर फेरों में कमी आएगी। ये परिवर्तन कम से कम 15 जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेंगे।”
उड़ानों की संख्या में कमी
तीन मार्गों – बेंगलुरु-सिंगापुर, पुणे-सिंगापुर और मुंबई-बागडोगरा (एआई551/552) पर सप्ताह में सात बार उड़ानें कम से कम 15 जुलाई तक स्थगित रहेंगी। दिल्ली-बेंगलुरु और दिल्ली-मुंबई सहित कई अन्य मार्गों पर उड़ानों की संख्या में कमी की जाएगी। एयरलाइन के अनुसार इस कटौती का मकसद एयर इंडिया के नेटवर्क परिचालन की स्थिरता को मजबूत करना और यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली असुविधा को कम करना है।