Thursday, January 15, 2026
Google search engine
Homeएंटरटेनमेंट'द राजा साब' फ़िल्म ने कितनी की कमाई ?

‘द राजा साब’ फ़िल्म ने कितनी की कमाई ?

प्रभास की मच अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ आखिरकार शुक्रवार को संक्रांति के त्योहार से पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। मारुति द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने रिलीज से पहले जबरदस्त बज क्रिएट कर दिया था। वहीं क्रिटिक्स से ज्यादातर निगेटिव रिव्यू मिलने के बावजूद, फिल्म को पहले दिन देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचे।

वहीं एडवांस बुकिंग अच्छे प्रमोशन की बदौलत, ‘द राजा साहब’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है।अपनी रिलीज के पहले दिन ‘द राजा साहब’ ने बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपये कमाए। प्री-रिलीज़ कलेक्शन को मिलाकर फिल्म का कुल कमाई अब 54.15 करोड़ रुपये हो गई है।हॉरर-कॉमेडी फिल्म के लिए ये ओपनिंग आंकड़े काफी दमदार माने जा रहे है।

ये प्रभास की बॉक्स ऑफिस पर, खासकर तेलुगु भाषी क्षेत्रों में, पॉपुलैरिटी को दिखाते है।’द राजा साब’ बनी प्रभास की छठी सबसे बड़ी ओपनर’द राजा साब’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की की है। प्री सेल और ओपनिंग डे कलेक्शन को मिलाकर इसने 54.15 करोड़ कमाए है। इसी के साथ ये राधे श्याम के 43.1 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन को पछाड़कर एक्टर की छठी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

हालांकि ये प्रभास की टॉप 5 ओपनर में जगह नहीं बना पाई।द राजा साब’ को बेशक निगेटिव रिव्यू मिले हैं लेकिन इसने आते ही धुरंधर के ओपनिंग डे को धूल चटा दी है। साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म धुरंधर ने 28 करोड़ से ओपनिंग की थी। जबकि ‘द राजा साब’ ने पहले दिन 45 करोड़ कमाए है और प्री सेल को जोड़कर इसका ओपनिंग डे कलेक्शन 54.15 करोड़ रुपये है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments