NRI SANJH JALANDHAR (2 JULY)

जिले के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ इलाके में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. रतिभान पुर के फुलराई गांव में नारायण साकार विश्व हरि के नाम से प्रसिद्ध भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग समाप्त होने के बाद भीड़ बाहर निकल रही थी, तभी भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचलते चले गए। जिससे वहां चीख पुकार मच गई।

इस भगदड़ में 150 से अधिक श्रद्धालुओं की मरने की आशंका है। हादसे के बाद सीएससी सिकंदराराऊ पर डेड बॉडी आने का सिलसिला जारी है। वहीं, घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज भी भेजा गया है। वहीं, हादसे के बाद नारायण साकार विश्व हरि के नाम से प्रसिद्ध भोले बाबा का सत्संग फरार हो गया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

मरने वालो की।सूची

हाथरस घटना को लेकर जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि अलीगढ़ में 23 डेथबॉडी आई है। जेएन मेडिकल कॉलेज में तीन घायलों का उपचार चल रहा है। एक की हालत गंभीर है, जिसे आईसीयू में एडमिट किया गया है। AMU एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से रजिस्ट्रार, कुलपति द्वारा स्थिति की मॉनिटरिंग की जा रही है. 15 बॉडी जेएन मेडिकल कॉलेज, 6 मलखान सिंह जिला अस्पताल और दो पोस्टमार्टम हाउस पर आ चुकी है।

तीनों जगह पर मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों और डॉक्टर की टीम तैनात की है। पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना को लेकर हाथरस जिला प्रशासन से को-ऑर्डिनेट किया जा रहा है। जो रेफर होकर अलीगढ़ आ रहे हैं. उनके उपचार के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

मृतकों और घायलों की जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी

हाथरस मे घटित घटना में मृत और घायल व्यक्तियों के सम्बंध मे किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है.

आगरा जोन कंट्रोल-7839866849
अलीगढ़ रेंज कंट्रोल-7839855724
आगरा रेंज कंट्रोल-7839855724
हाथरस कंट्रोल-9454417377
एटा कंट्रोल-9454417438
अलीगढ़ कंट्रोल-7007459568