गोल्डन टेंपल फोटोग्राफी मामला: इन्फ्लुएंसर अर्चना ने कहा- उन्हें वहां के नियम नहीं पता थे…

NRI SANJH JALANDHAR (30 JUNE)

दरबार साहिब में योग करने वाली इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना अपनी सफाई देते नजर आ आई है। फोटो के मामले में उन्हें गोल्डन टेंपल द्वारा अमृतसर पुलिस ने नोटिस  दिया था, जिसकी अवधि आज खत्म हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया में उन्होंने सफाई दी है। अर्चना ने कहा कि यदि एसजीपीसी शिकायत वापिस नहीं लेते तो वह जवाब देने के लिए तैयार है।

बता दें, 26 जून को युवती को अमृतसर पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया था और 30 जून को पुलिस के समक्ष पेश होकर उसे अपना पक्ष रखना है। इन सभी के बीच में उन्होंने कई बार सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर किया है और अपनी सफाई दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि वाहेगुरु सच जानते हैं वह उनकी मदद जरूर करेंगे।

उन्होंने कहा कि जो लोग हर रोज गोल्डन टेंपल आते हैं, उन्हें भी यहां के नियम की जानकारी नहीं मिलती है तो फिर वह गुजरात से आई हुई थी, ऐसे में अगर उनसे अगर कोई गलती हो गई है तो वहां के लोगों को मना करना चाहिए था। वह जब योगा कर रही थी तो उन्हें किसी ने नहीं रोका था।