Sunday, July 7, 2024
Google search engine
Homeस्पोर्टसकोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हराया

NRI SANJH JALANDHAR (29 March)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के नाबाद 83 रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दमदार शुरुआत का फायदा उठाते हुए 16.5 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। सुनील नरेन 22 गेंद में 47 और फिलिप सॉल्ट 20 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर 30 गेंद में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंद में 39 रन बनाए। रिंकू 5 रन बनाकर नाबाद रहे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 83 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया। कप्तान फाफ डुप्लेसी 6 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए। कैमरन ग्रीन ने 21 गेंद में ताबड़तोड़ 33 रन बनाए।

स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंद में 28 रन की पारी खेली। रजत पाटीदार का बल्ला खामोश रहा है। कोलकाता के खिलाफ तीन रन ही बना सके। अनुज रावत ने सिर्फ तीन रन बनाए। दिनेश कार्तिक 8 गेंद में 20 रन बनाकर आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। विराट कोहली ने 59 गेंद में नाबाद 83 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments