Thursday, January 15, 2026
Google search engine
Homeएंटरटेनमेंट'द राजा साब' की कैसी है रफ़्तार....

‘द राजा साब’ की कैसी है रफ़्तार….

9 जनवरी को रिलीज हुई प्रभास की ‘द राजा साब’ ने पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया थ।लेकिन दूसरे दिन से इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ कई दिनों से सिनेमाघरों में चल रही है और यह अब भी दर्शकों का भरपूर प्यार बटोर रही है। इन दोनों फिल्मों के बीच इक्कीस और साउथ की फिल्म ठंडी पड़ चुकी है।

प्रभास स्टारर ‘द राजा साहब’ काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसकी शुरुआत भी शानदार हुई थी लेकिन फिर दर्शकों और क्रिटिक्स से मिले निगेटिव रिव्यू की वजह से इस फिल्म की कमाई में दूसरे दिन ही भारी गिरावट देखी गई. वहीं वीकेंड पर भी इसकी कमाई में तेजी नहीं आई।

बता दें कि 9.15 करोड़ प्रीव्यू शोज से कमाने के बाद पहले दिन ‘द राजा साहब’ ने बॉक्स ऑफिस पर 53.75 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई और इसने 26 करोड़ रुपये कमाए.वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन यानी संडे को ‘द राजा साहब’ ने 19.1 करोड़ का कलेक्शन किया।

जिसके बाद इस फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन अब 108.34 करोड़ रुपये हो गया है. ‘द राजा साहब’ का निर्देशन मारुति ने किया है. प्रभास के अलावा, फिल्म में संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, जरीना वहाब और बोमन ईरानी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण टीवी विश्व प्रसाद ने किया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments