Thursday, January 15, 2026
Google search engine
Homeस्पोर्टसबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को फिर से किया ई-मेल !

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को फिर से किया ई-मेल !

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को भारत नहीं भेजना चाहता।इसके लिए बीसीबी ने आईसीसी को दोबारा ईमेल किया है।इससे पहले बोर्ड की तरफ से खिलाड़ियों की सुरक्षा का जिक्र करते हुए ईमेल किया गया था।

जिसे आईसीसी ने रिजेक्ट कर दिया था।उस जवाब में, आईसीसी ने साफ कर दिया था कि उसे सुरक्षा को लेकर कोई दिक्कत नहीं दिख रही है। अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को दूसरी बार औपचारिक पत्र भेजा है।


रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरल के बीच हुई चर्चाओं के बाद आईसीसी को एक नया पत्र भेजा गया है। इस मुद्दे पर आसिफ नजरल ने कड़ा रुख अपनाया है। बोर्ड से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘आईसीसी सुरक्षा को लेकर चिंता वाली बात के बारे में जानना चाहती है और बीसीबी ने उसी बारे में विस्तार से बताया है।


आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी, 2026 से होने वाली है. भारत के साथ श्रीलंका भी इस टूर्नामेंट का मेजबानी करेगा।हालांकि, बांग्लादेश को अपने चारों मैच भारत में खेलने है । जिसके तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स और एक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।

बांग्लादेश के वर्तमान रुख से टूर्नामेंट में उसके हिस्सा लेने पर संदेह के बादल मंडरा रहे है।इस मामले की शुरुआत बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज करने के बाद से हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments