Monday, December 8, 2025
Google search engine
Homeपंजाबदक्षिण कोरिया के सियोल पहुंचे सीएम मान, पंजाबी प्रवासियों से की मुलाकात

दक्षिण कोरिया के सियोल पहुंचे सीएम मान, पंजाबी प्रवासियों से की मुलाकात

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जो जापान दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने दक्षिण कोरिया में राजधानी सियोल पहुंचे ,साथ ही यहां रह रहे पंजाबी प्रवासियों से मुलाकात कर और उन्हें अपील की कि वे पंजाब के ‘ब्रांड एम्बेसडर’ बनें और कोरियाई कंपनियों को पंजाब में निवेश करने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि पंजाब तेज़ी से विश्व स्तर पर निवेश के लिए सबसे पसंदीदा स्थलों में से एक बन कर उभर रहा है।दक्षिण कोरिया के अपने दौरे के दौरान सियोल में पंजाबी प्रवासियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की उद्योग-हितैषी नीतियों के कारण पहले से ही बड़ी संख्या में निवेशक पंजाब आ रहे है।

कोरिया में पंजाबी एसोसिएशन की चेयरपर्सन मीनाक्षी पवार ने कहा कि पंजाब सरकार के किसी उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का दक्षिण कोरिया दौरा बहुत लंबे समय बाद हुआ है। यह नई पहल लंबे समय तक चलने वाले सहयोग की राह प्रशस्त करेगी।

मुख्यमंत्री ने कोरिया में भारतीय राजदूत गौरंग लाल दास के साथ भी विस्तृत विचार-विमर्श किया। पंजाब के प्रतिनिधिमंडल कोरिया की शीर्ष कंपनियों के साथ बैठकें की। इन बैठकों में उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा भी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments