Monday, December 8, 2025
Google search engine
Homeइंटरनेशनलसीएम मान ने जापान के साथ 400 करोड़ रुपये के निवेश एमओयू...

सीएम मान ने जापान के साथ 400 करोड़ रुपये के निवेश एमओयू पर किए हस्ताक्षर

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जापान की दिग्गज कंपनी टॉपन स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (टीएसएफ) के साथ 400 करोड़ रुपये के निवेश का समझौता किया है। यह निवेश कंपनी की विस्तार योजना का हिस्सा है और इसका उद्देश्य पंजाब में औद्योगिक विकास को नई रफ़्तार देना है।

पंजाब सरकार ने कंपनी को हर सम्भव सहयोग देने का भरोसा दिया है ।ख्यमंत्री भगवंत मान, जो इस वक्त जापान दौरे पर हैं, ने बताया कि टीएसएफ और इन्वेस्ट पंजाब के बीच हुए इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत राज्य में एक स्किल एक्सीलेंस सेंटर स्थापित किया जाएगा। यहां हुनरमंद और अर्ध-हुनरमंद युवाओं को उच्च स्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा

,जिससे वे उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप काम कर सकें मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह समझौता न सिर्फ युवाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि नए रोजगार अवसर भी पैदा करेगा। यह शिक्षण केंद्र आधुनिक तकनीकी स्किल और वैश्विक मानकों के अनुसार सर्टिफिकेशन पर फोकस करेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह प्रोजेक्ट उद्योगों के साथ जुड़कर अप्रेंटिसशिप और जॉब प्लेसमेंट का भी नया रास्ता खोलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments