इंडिगो की उड़ानों को लेकर अभी भी संकट चल रही है। हजारों यात्रियों को इसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों के लिए अहम एडवाइजरी जारी की है। अथॉरिटी ने बताया कि दिल्ली से अब अधिकतर फ्लाइट्स सही समय पर उड़ान भर रही है। हालांकि अहम बात यह है कि दिल्ली से सोमवार को भी 200 सेज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुईं।
एयरपोर्ट ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है। इसके जरिए कहा, ”दिल्ली एयरपोर्ट का ऑपरेशन बहुत ही सही तरीके से चल रहा है। हालांकि कुछ फ्लाइट्स कैंसिल या रीशेड्यूल हो सकती है। हमारी ग्राउंड टीम यात्रियों की सुविधा के लिए काफी मेहनत के साथ काम कर रही है। हम यात्रियों से आग्रह करते है कि वे अपनी फ्लाइट को लेकर एयरलाइन्स से अपडेट लेते रहें।”




