NRI SANJH JALANDHAR (3 JULY)

पंजाब में अब बारिश अपना कहर दिखा रही है। कई स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है हालत को देखते हुए नगर निगम ने भी कमरकस ली है और जल भराव की स्थिति से निपटने की पूरी कोशिश कर रही है।

अलग-अलग स्थान में जल भराव को देखते हुए टीम गठित की गई है जिससे नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। भारी बारिश का अलर्ट होने के बाद 18 टीम गठित की गई है, जो अलग-अलग स्थान में भरने वाले पानी और अन्य चीजों से निपटने के लिए कार्य करेगी। इनके लिए विशेष मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

नगर निगम ने 18 टीमों का गठन कर सात कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। स्टाफ की केजुअल लीव और अर्नंड लीव को रद कर दिया गया है। किसी को भी मानसून सीजन के दौरान छुट्टी नहीं मिलेगी। 15 सितंबर तक यह आदेश जारी रहेंगे।