घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में बुधवार, 14 जनवरी को तेजी देखने को मिल रही है।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी, 2026 का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा बुधवार को 1,40,501 रुपये (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ। इसके आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोना 1,42,241 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था।
14 जनवरी की सुबह 10:10 बजे, एमसीएक्स पर 5 फरवरी का एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,43,007 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 800 रुपये की तेजी दिखाता है. एमसीएक्स गोल्ड शुरुआती कारोबार में 1,43,096 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा था।
एमसीएक्स पर 5 मार्च 2026 का एक्सपायरी वाला सिल्वर 2,86,404 रुपये (प्रति किलो) पर ट्रेड कर रहा था। जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 11200 रुपये की उछाल दिखाता है।एमसीएक्स सिल्वर शुरुआती कारोबार में 2,87,990 रुपये के हाई लेवल पर पहुंचा था।



