Thursday, January 15, 2026
Google search engine
Homeनेशनलठंड के कारण फ्लाइट्स में देरी, लोग परेशान

ठंड के कारण फ्लाइट्स में देरी, लोग परेशान

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड हो रही है। दिल्ली-NCR में तो हालात और भी खराब है। एक तरफ मौसम की मार है तो दूसरी तरफ प्रदूषण। धुएं और कोहरे की चादर ने राजधानी को थमा दिया है। इससे सड़क यातायात के साथ-साथ हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है।कोहरे की वजह से सड़कों और हाईवे पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है।

सोमवार को खराब मौसम और कम विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 500 से ज़्यादा फ्लाइट्स में देरी हुई। एवरेज देरी 30 मिनट से ज़्यादा रिकॉर्ड की गई। 14 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं, जिनमें कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शामिल है। रविवार को कोहरे की वजह से 105 से ज़्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई थी और 450 से ज़्यादा फ्लाइट्स में देरी हुई।

स्मॉग के साथ दिल्ली की एयर क्वालिटी भी बहुत खराब है। सोमवार सुबह दिल्ली का एवरेज AQI 366 था, जबकि कई इलाकों में यह 400 को पार कर गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, 301 से 400 के बीच AQI को बहुत खराब माना जाता है, जबकि 401 से ऊपर का लेवल सीवियर कैटेगरी में आता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments