Monday, December 8, 2025
Google search engine
Homeइंटरनेशनलकनाडा में बर्फ़ कारण कई गाड़ियों की सड़क पर हुई टक्कर

कनाडा में बर्फ़ कारण कई गाड़ियों की सड़क पर हुई टक्कर

कनाडा के बर्फीले तूफान में गाड़ियां सड़क पर नहीं, मानो स्केटिंग रिंक पर हो ऐसा ही देखने को मिला जब बर्फ़ में ब्रेक दबाने पर भी पहिए नहीं रुके, स्टीयरिंग पकड़ने पर भी गाड़ियां नहीं संभलीं और देखते ही देखते हाईवे पर दर्जनों वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए।

तेज बर्फबारी के बीच सड़क कड़ाके की ठंड में बर्फ से जम चुकी थी और इसी वजह से सड़क पर जरा-सी भी रफ्तार मौत जैसा जोखिम बन गई।कुछ कारें तो ऐसे फिसलकर आई जैसे किसी ने धक्का मारकर स्लाइड पर छोड़ दी हो। दूर-दूर तक टकराई कारों की कतार, बर्फ में जमे पहिए और फंसे हुए लोगों का मंजर देख कोई भी सहम जाए ।

वीडियो में दिख रहा है कि लगातार बर्फबारी की वजह से हाईवे की सतह पूरी तरह सफेद चादर में ढक गई है। बर्फ इतनी सख्त और फिसलन से भरी है कि गाड़ी के टायर सड़क पर पकड़ ही नहीं बना पा रहे जैसे ही कोई वाहन हाईवे पर पहुंच रहा है

, वैसी ही उस पर से नियंत्रण हटता जा रहा है और गाड़ियां एक-एक कर एक-दूसरे से भिड़ती चली जा रही है।ब्रेक लगाने पर पहिए लॉक हो रहे हैं पर रुकने का नाम नहीं ले रहे। कई वाहन स्लो होने की कोशिश करते दिखे लेकिन फिसलन इतनी जबरदस्त थी कि कारें उछलकर दूसरी लेन में जा घुसी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments