पंजाब के फरीदकोट में पति की हत्या के मामले में पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि जब जहर का असर नहीं हुआ तो पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति का गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, पत्नी रूपिंदर कौर ने पति गुरविंदर सिंह के दोनों हाथ पकड़ रखे थे, जबकि उसका बॉयफ्रेंड हरकंवल पीछे से उसके पति का गला घोंटता रहा। इस दौरान गुरविंदर तड़पता रहा और हाथ छुड़ाने की कोशिश करता रहा, लेकिन रूपिंदर ने हाथ नहीं छोड़ा।
चूंकि रूपिंदर पहले ही पहले जहर दे चुकी थी और उसका कुछ असर हो चुका था, इसलिए गुरविंदर ज्यादा जोर नहीं लगा सका। पोस्टमार्टम से साफ हुआ कि मौत दम घुटने (asphyxia) से हुई। साथ ही शरीर पर मारपीट के 10-12 निशान भी मिले, यानी हत्या से पहले उसकी पिटाई भी की थी।
हत्या के बाद बॉयफ्रेंड हरकंवल अपने डबवाली (हरियाणा) के दोस्त विश्वदीप के साथ सीधे चंडीगढ़ भाग गया था और वहां से मुंबई जाने की योजना थी। लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि पुलिस उसके घर पहुंच गई और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है, उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।पुलिस ने रूपिंदर कौर का मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
जांच में पता चला कि वह क्राइम सीरीज बहुत देखती थी। पुलिस को शक है कि वह हत्या के तरीके वहीं से सीख रही थी। इसके अलावा ससुराल वालों का दावा है कि उन्हें जानबूझकर कनाडा में बेटी के पास भेजा गया ताकि घर खाली रहे और हत्या की जा सके।पुलिस का कहना है कि रूपिंदर और हरकंवल ने मिलकर पहले से ही हत्या की पूरी प्लानिंग कर रखी थी।फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में है और आगे की जांच जारी है।



