आज डा.भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस है, जिसके अवसर पर देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद परिसर में डा. अंबेडकर को नमन किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
संसद परिसर में आयोजित इस खास कार्यक्रम में कई सांसद भी मौजूद रहे, जिन्होंने संविधान निर्माता को अपनी श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।आज देशभर लोग बाबा साहब के सामाजिक न्याय, समानता और वंचित वर्गों के उत्थान में उनके योगदान को याद कर रहे है और उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे है।



