पिछले दिनों फिल्लौर में 13 वर्षीय बच्ची के साथ रेप मामले में फिल्लौर के पूर्व एस.एच.ओ भूषण कुमार को सस्पेंड किया जा चुका है अब एक बार फिर से एस.एच.ओ भूषण कुमार बुरे फंसते नजर आ रहे है। एक अन्य महिला ने भूषण कुमार पर महिला ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है
अब एस.एस.पी. हरविंदर सिंह विर्क के दिशा निर्देशों अनुसार भूषण कुमार पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 504/सी.आर.पी.सी. के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है, साथ ही 334/14-10-2025, 75(1) बी.एन.एस., 67(डी) पुलिस एक्ट, 67-आई.टी. एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।