शीत लहर का प्रकोप जारी, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे पंजाब के स्कूल

Google search engine

Advertisement
Google search engine

NRI SANJH JALANDHAR (7 JANUARY)

पंजाब में पढ़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि पंजाब के दसवीं कक्षा तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रखे जाएं। इससे पहले शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने छुट्टियां करने का फैसला वापस ले लिया था क्योंकि जनवरी में ही ने में बच्चों के पेपर भी चल रहे हैं। लेकिन अमृतसर में बच्चों की ठंड के कारण हुई मौत के बाद इस फैसले को फिर से लागू किया जा रहा है।

बता दें की मौसम विभाग के विशेष एगों ने अलर्ट जारी करके कहा है कि अगले 5 दिन तक कोल्ड वेव से अधिक ठंड पढ़ने वाली है और बरसात भी। घर से बाहर निकलते ही वक्त गर्म कपड़े और अपने आप को ढक कर निकले। वहीं पंजाब के सभी डिप्टी कमिश्नरों ने अपने-अपने जिले में एडवाइजरी जारी करके ठंड से बचने के आदेश दिए हैं।

Advertisement
Google search engine