Thursday, July 4, 2024
Google search engine
Homeपंजाबएक तरफ सुखपाल खैहरा को हाईकोर्ट से राहत, दूसरी तरफ FIR हुई...

एक तरफ सुखपाल खैहरा को हाईकोर्ट से राहत, दूसरी तरफ FIR हुई दर्ज

NRI सांझ, जालंधर (4 जनवरी)

ड्रग केस में जेल में बंद कांग्रेसी विधायक सुखपाल खैहरा को जहां वीरवार को हाईकोर्ट ने जमानत दी। वहीं कपूरथला के सुभानपुर थाने में उनके खिलाफ धारा 195A और 506 के तहत यह मामला दर्ज किया है। हाईकोर्ट ने खैहरा की जमानत याचिका मंजूर कर ली थी। खैहरा ने अपनी रिहाई के लिए हाईकोर्ट में याचिका डाली हुई थी। बता दे सुखपाल खैहरा को 2015 के एक पुराने ड्रग केस मामले में जांच चल रही थी। इसमें DIG की अगुआई बनी SIT की रिपोर्ट के आधार पर अब उनकी गिरफ्तारी हुई है। इस SIT में दो SSP भी शामिल रहे हैं। जबकि सुखपाल खैहरा का कहना है कि यह एक झूठा केस था, सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें इस केस में राहत दी है।

पंजाब सरकार ने बदलखोरी की भावना से दर्ज करवाया कैसे–मेहताब

सुखपाल खेहरा के बेटे मेहताब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा कि पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने जहां एक तरफ पिता को जमानत दे दी तो दूसरी तरफ पंजाब सरकार ने बदला खोरी की भावना के चलते उन पर मामला दर्ज करवाया है। उन्हें कपूरथला के मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments